राजनीति

24 अप्रैल को मोदी-नीतीश की साझा उपस्थिति एनडीए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा: उमेश सिंह कुशवाहा पटना 15 अप्रैल 2025

मुकेश कुमार/आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सुपौल एवं सहरसा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेकर घटक दलों के सभी कार्यकर्ता बंधुओं को संबोधित किया तथा कार्यक्रम की सफलता हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में जुटे तथा विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में शुमार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब-जब बिहार आए हैं, तब-तब बिहारवासियों ने उन्हें पलकों पर बिठाया है। माननीय प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर देश-दुनिया की नजर इसलिए भी विशेष रूप से रहती है कि यहां उनके साथ नए बिहार के विश्वकर्मा, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी होते हैं। मोदी-नीतीश की यह जोड़ी ना केवल बिहार, बल्कि भारतीय राजनीति का स्वर्णकाल लेकर आई है। इन दोनों नेताओं ने 14 करोड़ बिहारवासियों को गौरव और सुकून के अनेक पल दिए हैं। जब-जब ये दोनों युगपुरुष एक साथ मंच साझा करते हैं, तब लोगों की उम्मीदों को पंख लग जाते हैं।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मधुबनी के साथ-साथ सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, अररिया, सहरसा और सुपौल जिलों के पंचायती राज प्रतिनिधि भाग लेंगे। पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ-साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं के लिए यह अवसर किसी उत्सव से कम नहीं है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 24 अप्रैल को होने वाला यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और यादगार बना देना है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह आयोजन केवल योजनाओं की घोषणा भर नहीं है, बल्कि यह हमारी संगठनात्मक शक्ति और एनडीए की अटूट एकता को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है। प्रत्येक कार्यकर्ता से अनुरोध है कि वह घर-घर जाकर जनसंपर्क करें, अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और उन्हें बताएं कि यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि मिथिला की अस्मिता और आत्मगौरव का उत्सव है। इस अवसर पर माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, माननीय मंत्री श्री रत्नेष सदा, माननीय मंत्री श्री नीरज कुमा बब्लू, माननीय सांसद श्री दिलेष्वर कामत एवं एनडीए के तमाम कार्यकत्र्ता एवं नेतागण उपस्थित रहे।

 

(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button