किशनगंज : खनन विभाग ने 5 ट्रक व एक जेसीबी को किया जब्त
अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए विभाग द्वारा सख्त रवैया अपनाया जा रहा है जिससे कि सरकारी राजस्व को क्षति होने से बचाया जा सके इसके बावजूद भी कुछ ऐसे ही इलाके हैं जहां पर चोरी छुपे अवैध खनन किया जा रहा है

किशनगंज, 06 अप्रैल (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला खनन पदाधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक सौरव गुप्ता के द्वारा शनिवार को अवैध खनन और परिवहन को लेकर की जा रही छापेमारी के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 5 ट्रक व एक जेसीबी को जब्त किया गया है। गौरतलब हो कि अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए विभाग द्वारा सख्त रवैया अपनाया जा रहा है जिससे कि सरकारी राजस्व को क्षति होने से बचाया जा सके इसके बावजूद भी कुछ ऐसे ही इलाके हैं जहां पर चोरी छुपे अवैध खनन किया जा रहा है जिसमें सुखानी थाना क्षेत्र सुरीभिट्टा, जमना, साबोडांगी, बारहपोठिया भी शामिल है। जहां से अवैध खनन कर बालू माफिया सरकारी राजस्व में लाखों करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। जिला खनन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि जो भी लोग अवैध खनन कर रहे है उन सभी पर कार्रवाई होगी और अभी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।