पेंशन से वंचित महादलित समुदाय के वृद्ध, विधवा एवं विकलांग लाभार्थियों ने किया BDO कार्यालय पर दस्तक,पदाधिकारी की अनुपस्थिति से निराशा।…

गुड्डू कुमार सिंह/गडहनी। आज नगर पंचायत गड़हनी के वार्ड संख्या 06 की वार्ड पार्षद श्रीमती माधुरी देवी के नेतृत्व में महादलित (मुसहर) समुदाय के दर्जनों वृद्ध, विधवा एवं विकलांग महिला-पुरुष पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय गड़हनी पहुँचीं।
सभी लाभार्थी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं लक्ष्मीबाई योजना के तहत पात्र हैं, लेकिन दस्तावेज़ी जटिलता, तकनीकी अड़चन एवं सरकारी सहायता के अभाव में अब तक लाभ से वंचित हैं। लाभार्थियों को उम्मीद थी कि प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) से भेंट कर समाधान मिलेगा, किंतु अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, जिससे सभी नागरिकों को भारी निराशा हुई। जीविका दीदी समूह और वार्ड पार्षद ने बताया कि बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद न तो दस्तावेज़ सही से स्वीकार किए जाते हैं और न ही ऑनलाइन प्रक्रिया में मार्गदर्शन मिलता है। माधुरी देवी (वार्ड पार्षद 06) ने यह मांग की—लाभार्थियों की सहायता हेतु प्रखंड स्तर पर साप्ताहिक शिविर/कैंप लगाया जाए। पेंशन योजना से जुड़े दस्तावेज़ सत्यापन व तकनीकी मार्गदर्शन हेतु पृथक काउंटर स्थापित किया जाए। BDO व संबंधित कर्मियों की नियमित उपस्थिति एवं जनसुनवाई सुनिश्चित की जाए।
स्थानीय समाजसेवियों व जीविका दीदियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला स्तर तक प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने को बाध्य होंगे।