सडक हादसे मे अधेड की मौत।।…

गुड्डू कुमार सिंह । गडहनी थाना क्षेत्र के धमनियाँ गाँव निवासी स्वर्गीय मुन्द्रीका भगत के55 वर्षीय पुत्र सुदर्शन भगत की सडक हादसे मे मौत।मिली जानकारी के अनुसार मृतक गडहनी से धमनियाँ अपने गाँव बाजार कर वापस लौट रहे थे इसी बीच घर के नजदीक ही सामने से आ रहा मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणो ने मोटरसाइकिल सवार को वाइक सहित पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया।ग्रामीणो की मदद से परिजनो ने पीएचसी गडहनी लाया जहाँ डाॅक्टर विवेक कुमार ने मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची गडहनी एवं चरपोखरी थाना ने शव को अन्तःपरीक्षण के लिये आरा सदर भेज दिया।वहीं परिजनो ने अंचलाधिकारी गडहनी को सूचना देकर मुआबजा राशि की मांग की जहाँ सीओ ने परिवहन विभाग से मिलने की बात कही।मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटा को छोड कर गये है।