ताजा खबर

अररिया में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अररिया (अब्दुल कैय्युम)। अररिया
समाहरणालय स्थित डी. आर. डी. ए. सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नितेश कुमार पाठक, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया , शम्भू कुमार रजक, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, अररिया मंजुला कुमारी व्यास, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अररिया, रजा अहमद खान, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मो इक़बाल आसिफ, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र संजय कुमार, जागरण कल्याण भारती एवं मास्टर प्रशिक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चयनित स्वयं सेवकों को प्रशिक्षक मनोज कुमार द्वारा नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताने के साथ साथ नशा के आदि लोगों को कैसे इनसे मुक्ति मिले इस बारे में भी प्रतिभागियों के साथ द्वीपक्षीय चर्चा की गई। साथ ही स्वयं को एवं समाज को नशीली पदार्थों के सेवन से बचने एवं एवं नशा से होने वाले दुष्प्रभावों से समाज को जागरूक करने हेतु भी बताया गया। इसी क्रम में यह बताया गया कि विशेष रूप से किशोरावस्था के बच्चे बुरी संगति में आकर नशा के आदी हो जाते हैं और उनके दुष्प्रभावों से ग्रसित हो जाते हैं। अत: इसके संबंध में खुद को जागरूक करना एवं समाज को जागरूक करने से नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है, तथा एक स्वस्थ एवं विकसित समाज की परिकल्पना की जा सकती है ।

सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित सभी अतिथियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण के साथ प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!