ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पोषण पखवाडा आयोजित।।…

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशालोक मे प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना के सभागार मे परियोजना पदाधिकारी आभा कुमारी के नेतृत्व मे पोषण पखवाड़ा 2023 का आयोजन किया गया।परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि यह पोषण पखवाड़ा 30 मार्च से 3 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य श्रीअन्न यानी मोटे अनाज के महत्व के बारे में लोगो के बीच जागरूकता फैलाना है।पोषण पखवाड़ा के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पोषण परामर्श केंद्रों पर जीरो से 6 वर्ष तक के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए सभी बच्चों की वृद्धि की निगरानी के आधार पर उन्हें उचित पोषण परामर्श दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड स्तरीय कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनिल महेन्द्र कपूर के उपस्थिति में हेल्दी शो का आयोजन किया गया साथ ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया।परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाड़ा मे आये सभी सेविकाओ एवं अभिभावको को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के बारे मे बताया गया साथ ही प्रथम गर्भवती, पीएमजीवाई, एमकेजीवाई योजनाओं का लाभ लेने के लिए उपस्थित लाभुकों को प्रेरित किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महिला पर्यवेक्षिका शकुंतला कुमारी, ललिता कुमारी, गुंजा कुमारी, बीसी मीरा कुमारी, एवं प्रधान लिपिक संतोष कुमार सहित प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button