अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीडीसी ने पलासी व जोकीहाट में ग्रामीण आवास सहायको के साथ कि बैठक, पीएम आवास व शौचालय निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश…

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के पलासी व जोकीहाट प्रखंड में शनिवार को डीडीसी मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में ग्रामीण आवास सहायक तथा पीआर एस के साथ बैठक की।इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने आवास सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि 8 जून 2020 तक लक्ष्य के अनुरूप पंजीकृत सभी प्रधान मंत्री आवासों योजना के तहत चयनित लाभको का जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें।वित्तीय वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 में भी लक्ष्य के अनुरूप 80 प्रतिशत आवास का निर्माण नहीं हो पाया है उसे भी पूर्ण करना है।इस दौरान उन्होंने शौचालय की भी समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार ठाकुर, बीडीओ अविनाश झा, मनरेगा पीओ मोo अख्तर आलम, तथा आवास सहायक उपेंद्र कुमार पासवान, मो० फैजान, राहिल परवाज, शाहनवाज अख्तर, नदीम आजाद व मुस्तफीज आजाद मौजूद रहे।वही दूसरी ओर डीडीसी ने पंचायतों के स्वच्छता ग्राहियों के साथ भी बैठक की तथा निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड अंतर्गत 1800 लाभुक हैं जिन्होंने शौचालय निर्माण कर लिया है परंतु प्रोत्साहन राशि उन लोगों के खाते में नहीं भेजी गई है आठ दिन के भीतर प्रोत्साहन राशि भेजना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि महादलित टोले में यदि सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं हो तो निजी जमीन में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!