District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस ने 77 लीटर विदेशी शराब के साथ चार को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस द्वारा कोचाधामन थानान्तर्गत मस्तान चौक के समीप से 04 व्यक्तियों को 77 लीटर विदेशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया है। 04 मोबाईल एवं 240/-रू० एवं 01 कार को भी जब्त किया है। गौरतलब हो कि कोचाधामन थानान्तर्गत धनपुरा पुलिस पीकेट में प्रतिनियुक्त एएसआई वीर प्रकाश सिंह एवं सशस्त्र बल के हवलदार रामनमी मॉझी, सिपाही 265 बद्री नारयण तिवारी, सि० 510 प्रेम प्रकाश सिंह मस्तान चौक हनुमान मंदिर के आगे मुख्य सड़क पर 23 जनवरी 2023 को वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी क्रम में किशनगंज की ओर से एक नीले रंग की कार काफी तेजी से आ रही थी। जिसे रोकने का ईशारा किया तो कार चालक कार को तेजी से भगाने का प्रयास किया जिसे तत्क्षण सशस्त्र बल के सहयोग से रोक लिया गया। कार में चार व्यक्ति सवार थे, चारों व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा तो कोई भी व्यक्ति स्पष्ट कारण नहीं बताया। चारों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा तो उन्होनें अपना अपना नाम मनाजीर जर्रा, सा- रहिकपुर मो तोसीम सा-रहिकपुर मो अफसर रजा सा-मनकौल एवं मो दिलवर आलम सा-रहिकपुर चारों थाना श्रीनगर जिला पूर्णिया पकड़ाये वाहन की तालाशी ली गयी।

Related Articles

Back to top button