दरभंगा : हवाई अड्डा पर सुरक्षाकर्मियों ने मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस के साथ मोतिहारी निवासी एक यात्री को किया गिरफ्तार।

दरभंगा/धर्मेन्द्र सिंह, दरभंगा एयरपोर्ट पर मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है जो मोतिहारी जिले के ढ़ाका थाना क्षेत्र के ढ़ाका का रहने वाला मो कलामुद्दीन शनिवार को मुम्बई जाने के लिए मोतिहारी से दरभंगा आया था। सामान चेकिंग के दौरान उसके पास से एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस, जो 9 एमएम का बरामद किया गया। तत्काल हवाई अड्डा पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने मो. कलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मो. कलामुद्दीन के पास से कई तरह के फर्जी आई कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुआ है, जिसकी सत्यापन की जा रही है। कलामुद्दीन अपने को पत्रकार भी बता रहा है।
हवाई अड्डा की पुलिस ने मो. कलामुद्दीन को सदर थाना के हवाले कर दिया है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि कलामुद्दीन के पास से एक मैगजीन, तीन कारतूस सहित कई आई कार्ड बरामद हुआ है। जिसकी तहकीकात की जा रही है। आखिर बरामद आई कार्ड सहित पैन कार्ड में कौन सही है, कौन फर्जी है, इसकी गहन पड़ताल जारी है। गौरतलब हो कि इससे पहले दरभंगा हवाई अड्डा परिसर से वर्ष 2021 के अप्रैल में दोपहर एक युवक को कारतूस के साथ पकड़ा गया था। आरोपित की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के असकौल गांव निवासी रामविलास यादव के रूप में की गयी थी। उसके पास से 7.62 एमएम के तीन कारतूस मिले थे।
रामविलास मुंबई की फ्लाइट पकड़ने दरभंगा हवाई अड्डा पहुंचा था। बोर्डिंग से पहले उसके समान जांच की जा रही थी। इसी क्रम में हवाई अड्डा के सुरक्षाकर्मियों ने उसे तीन कारतूसों के साथ पकड़ा। कारतूस उसके बैग के अंदर छोटे से पॉकेट में रखे हुए थे। आरोपित को पकड़ने के बाद हवाई अड्डा के सुरक्षाकर्मियों ने उसे सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया था। बताया जाता है कि आरोपित मुंबई से दुबई जाने वाला था।