सूक्ष्म एवं लघु प्रक्षेत्र में उद्योगों स्थापना को प्रोत्साहित

बगहा से रविराज गुप्ता की रिपोर्ट
सूक्ष्म एवं लघु प्रक्षेत्र में उद्योगों स्थापना को प्रोत्साहित एवं संपोषित करने तथा इन प्रक्षेत्र के उद्योगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बनाई गई विभिन्न नीतियों एवं कार्यक्रमों को दूरदराज तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे आउटरीच कार्यक्रम आज दिनांक 13 सितंबर 2022 को बगहा में “उद्योग संवाद-सह- जागरूकता” कार्यक्रम आयोजित क्या किया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से सहायक अनुमंडल पदाधिकारी बगहा, उद्योग विभाग की ओर से बेतिया जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम सतीश कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर तथा उनके अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव श्री आशीष रोहतगी, पूर्व उपाध्यक्ष श्री केपीएस केसरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक महोदय को भाग लेना था। लेकिन अचानक किसी अति आवश्यक कार्यक्रम में व्यस्त हो जाने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। लेकिन उनके बड़े भाई श्री महेंद्र किशोर सिंह जी इस कार्यक्रम में भाग लिए। कार्यक्रम में इस क्षेत्र के उद्यमियों के साथ साथ बड़ी संख्या में वैसे नौजवानो ने भाग लिए जो स्वरोजगार के रूप में अपना उद्यम लगाना चाहते हैं। जिसके संबंध में वह जानकारी चाहते हैं। कार्यक्रम में उद्योग विभाग की ओर से उपस्थित जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह ने उद्योग विभाग के विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से प्रतिभागियों को बताया वहीं राज्य सरकार के कृषि विभाग की योजना बिहार एग्री इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2020 के साथ-साथ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना पर भी विस्तृत रूप से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी ने इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में श्री कशरी ने प्रतिभागियों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए अपना उद्यम लगाने की अपील की साथ ही अपने उद्यमी बनने के के लिए प्रेरणा कैसी मिली तथा एक उद्यमी के रूप में उनका क्या अनुभव रहा इसकी सभी लोगों से साझा किया । प्रतिभागियों की ओर से अनेक तरह के जिज्ञासा एवं सुझाव रखा गया । एक प्रतिभागी द्वारा बगहा में सरकार की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित किए जाने की सुझाव रखा गया । वहीं बहुत से प्रतिभागियों ने अपने उद्यम स्थापना एवं संचालन में होने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों की ओर भी पदाधिकारियों एवं बैंक से उपस्थित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम में रखे गए सुझाव एवं कठिनाइयों को उपस्थित अधिकारियों एवं बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नोट करते हुए उनके समाधान के लिए उचित फोरम पर विषय को उठाने का आश्वासन दिया गया । प्रतिभागियों द्वारा इस प्रकार का आयोजन समय-समय पर करते रहने का सुझाव एवं अनुरोध भी किया