किशनगंज : बीबीगंज थाना में जनता दरबार व पुलिस–पब्लिक जनसंवाद का आयोजन
एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

किशनगंज,05जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, किशनगंज सागर कुमार के नेतृत्व में सोमवार को बीबीगंज थाना परिसर में जनता दरबार एवं पुलिस–पब्लिक जनसंवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं तथा उनके त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनसंवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने महिलाओं एवं बच्चियों से जुड़े अपराधों पर विशेष संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही शराब व पशु तस्करी सहित सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई, सीमावर्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी, नियमित वाहन जांच तथा पुलिस–जन सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के उपरांत एसपी सागर कुमार द्वारा बीबीगंज थाना का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना की कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण, लंबित मामलों की स्थिति, गश्ती व्यवस्था एवं जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की गई तथा सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एसपी सागर कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।



