ताजा खबर

माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार आदरणीय श्री श्रवण कुमार जी का आगमन बीका सभागार दिघी कला हाजीपुर में हुआ

त्रिलोकी नाथ प्रसाद / माननीय मंत्री “स्वच्छता ही सेवा-2024” कार्यक्रम को शुभारंभ करने के लिए आए थे| कार्यक्रम में उपस्थित माननीय ग्रामीण विकास मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया| कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने स्वागत गान तथा जिला पदाधिकारी ने स्वागत संबोधन करके मंत्री जी का स्वागत किया| कार्यक्रम में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह,वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, लालगंज विधायक संजय सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह , जिला अधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डीसी सम्स जावेद अंसारी, हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा, जीविका के सीईओ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे | कार्यक्रम में लघु फिल्म की प्रस्तुति की गई एवं मुखिया स्वयं सहायता समूह के सदस्य और स्वच्छता पर्यवेक्षकों से संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया| वही प्रतिभागियों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया साथ ही साथ स्वच्छता किट PMAY-G स्वीकृति पत्र, गृह प्रवेश हेतु प्रतीकात्मक चाभी, आयुष्मान कार्ड,SJY लाभुक,credit लिंकेज चेक का वितरण भी माननीय मंत्री द्वारा किया गया| आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता गीत, स्वच्छता प्रहरी ऐप, स्वच्छता मित्र ऐप की लॉन्चिंग एवंWPU का उद्घाटन भी माननीय मंत्री द्वारा किया गया| उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया एवं सभी अतिथियों को गांधी जी द्वारा रचित पुस्तक भी भेंट की गई | बीका परिसर में एक पेड़ मां के नाम भी लगाया गया |

कार्यक्रम के आखिर में माननीय मंत्री जी ने स्वच्छता रथ, ई- रिक्शा, पी- रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रबाना किया | अपने संबोधन में मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के मूल्यों एवं आदर्शो को आत्मसात करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को प्रकट करने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है | इस वर्ष” स्वच्छता ही सेवा का थीम”-‘स्वभाव स्वच्छता’- ‘संस्कार स्वच्छता है’ तथा इसका आयोजन सभी जिलों में दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा | इस दौरान मुख्य रूप से स्वच्छता की भागीदारी से जन -जागरूकता, ‘स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव, संपूर्ण स्वच्छता अंतर्गत व्यापक स्तर पर कचरा मुक्ति अभियान का संचालन.’ स्वच्छता लक्षण इकाइयों को चिंहित कर स्वच्छ बनाने.’ सफाई मित्र सुरक्षा शिविर इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे|

चुकी इस वर्ष लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान / स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)के दस वर्ष पूर्ण हुए हैं अतः यह आयोजन इस बार सभी जिलों में एक उत्साह के रूप में मनाया जाएगा| स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई, श्रमदान, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता, एक पेड़ मां के नाम से पौधा रोपण अभियान, कचरा से कला इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा | सर्किट हाउस हाजीपुर पहुंचने पर माननीय मंत्री जी का स्वागत वैशाली जिला जदयू के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र सिंह के द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया | स्वागत कार्यक्रम में राजापाकर से जदयू के पूर्व प्रत्याशी श्री महेंद्र राम,संजय गिरी,संतोष कानन,मोनिका सिंह,विजय श्रीवास्तव, अनिल दास, राहुल सिन्हा, अरुण राय, अनूप लाल सिंह, अमरनाथ चौधरी सहित दर्जनों जदयू नेता उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button