District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया : डीएम की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयो की बैठक आयोजित

अररिया,09अगस्त(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अररिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को परमान सभागार समाहरणालय में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर विषेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन के उपरांत किए जाने वाले कार्य यथा दावा/आपत्ति की अवधि,अबतक प्राप्त दावा/आपत्ति हेतु आवेदन, प्रचार प्रसार आदि के संबंध में आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के स्वागत के साथ बैठक की कारवाई शुरू की गयी। सभी उपस्थित मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला अन्तर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के उपलब्धि तथा प्रारूप सूची में प्रकाशित निर्वाचकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर विषेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन दिनांक 01.08.2025 को किया जा चुका है तथा प्रारूप निर्वाचक सूची सहित वैसे मतदाताओं की सूची भी उपलब्ध कराई गई है जिनका नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं है। इस पर सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने सहमति दी।

सभी उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 01.08.2025 (शुक्रवार) से 01.09.2025 (सोमवार) तक दावा/आपत्ति दाखिल किया जा सकता है। जिसका विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

साथ ही बताया गया कि आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उक्त अवधि में मिशन मोड में दावा/आपत्तियों के निष्पादन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है, जो सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं नगर परिषद तथा नगर पंचायत में लगा हुआ है।

इस कैंप में 10 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक दावा आपत्ति दिया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम का माइकिंग आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

इस क्रम में दावा आपत्ति की साप्ताहिक सूची उपलब्ध कराए जाने एवं पोर्टल पर उपलब्ध दस्तावेज आदि की भी जानकारी दी गई।

सभी उपस्थित मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दावा/आपत्ति की अवधि एवं उक्त अवधि में आयोजित विषेष कैम्प में बी0एल0ए0 की सहभागिता भी सुनिश्चित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया, ताकि ‘‘कोई योग्य मतदाता छूटे नही’’ थीम का सार्थक प्रयास किया जा सके।

इस क्रम में राजनैतिक दलों से प्राप्त सुझाव आदि पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया तथा बारी बारी से उपस्थित प्रतिनिधियों के सुझाव भी सुना गया।

बैठक में वरीय प्रभारी, निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डाॅ० राम बाबू कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि उपस्थित थे। अन्त में सधन्यवाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!