अपराधप्रमुख खबरें

*अपराध:-बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थानान्तर्गत हुए हत्याकांड का 03 दिनों में सफल उद्भेदन*

घटना में संलिप्त युवक को किया गया निरूद्ध एवं घटना में प्रयुक्त बास का लट्ठा, धारदार चाकू एवं खून लगा कपड़ा बरामद


अमित कुमार/ बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थानान्तर्गत दिनांक 09/10.08.24 की रात्रि में ग्राम ठठा रसीदपुर में हुई हत्या के मामले में आवेदिका मीरा देवी के लिखित आवदेन के आधार पर बछवाड़ा थाना कांड संख्या-301/24 दिनांक 10.08.24 धारा-103 (1)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उक्त काण्ड के उद्भेदन हेतु गठित टीम के द्वारा सूचना/आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए मृतक संजीवन सिंह के पहली पत्नी के पुत्र उम्र करीब 17 वर्ष को पकड़ा गया। पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये युवक से पुछताछ करने पर उनके द्वारा अपने पिता, सौतेली माँ एवं बहन की हत्या एवं सौतेला भाई को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामलें में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि उनके सौतेली माँ एवं पिता के द्वारा इन्हे बराबर प्रताड़ित किया जाता था जिससे ये प्रतिशोध की भावना में योजना बनाकर घटना की रात्रि में सोये अवस्था में ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। घटना में संलिप्त युवक पीड़ित परिवार के घर के बगल में ही रहता था।

 तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा पकड़ाये युवक के निशानदेही पर घटना के समय पहने हुये कपड़े जिसमें खून लगा था उसके घर से, तथा बाँस का लट्ठा एवं चाकू को बलान नदी के किनारे से बरामद करते हुए विधिवत्त जप्त किया गया। पकड़ाये युवक को निरूद्ध करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

• बरामदगी/जब्ती :- 1. घटना में प्रयुक्त चाकू -01 2. बॉस का लट्ठा-01 3. खून लगा कपड़ा-01

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button