ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

 स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों की सजा की मांग को लेकर हई बैठक

   रवि यादव फाइल फोटो

-फरार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की उठी मांग

 -24 दिसम्बर 2020 को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की थी राजद नेता रवि यादव की हत्या

गुड्डू कुमार सिंह  गड़हनी।प्रखंड क्षेत्र के गड़हनी बाजार स्थित निजी सभागार में रवि यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्वदलीय बैठक आहूत की गई।ज्ञात हो कि 24 दिसम्बर 2020 को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर राजद नेता रवि यादव की हत्या की थी।जिसके बाद गड़हनी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।घटना के नौ माह बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर केश का उद्भेदन 27 सितंबर को किया था।जिसमे एक आरोपी की गिरफ्तारी की बात सामने आई है जबकि छह अन्य अपराधी फरार हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि रवि हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी बाहर हैं।उन्होने स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की।राजद प्रखंड अध्यक्ष मो० रफी रिजवी ने कहा कि रवि यादव राजद के सच्चे सिपाही थे,उन्हें जब तक न्याय मिल नहीं जाता कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं।सामाजिक कार्यकर्ता नर्वदेश्वर निराला ने कहा कि शुरू से कुछ लोग आंदोलन को दबाना चाहते थे लेकिन न्याय प्रिय जनता ने पीड़ित के परिजन और पूर्व विधायक भाई दिनेश का साथ देते हुए आंदोलन को मजबूती प्रदान किया जिसकी वजह से केश का उद्भेदन हुआ।मृतक के पिता हरिद्वार सिंह ने दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी,स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा और अपनी

सुरक्षा की मांग की है।उन्होंने कहा कि जब दुश्मन अपने लोग ही निकल जाए तो दुख दोगुना हो जाता है।समाजवादी नेता रामदेव यादव ने भोजपुर एएपी विनय तिवारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन ने केश उद्भेदन कर जनता की उमीदो पर खरा उतरने का काम किया है।लेकिन अभी भी मुजरिम बाहर घूम रहे हैं।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दी जाए।बैठक में हरिद्वार सिंह,रामदेव यादव, देवेंद्र यादव, मोलन यादव, नर्वदेश्वर निराला,अरुण यादव मोरसिया,मो० रफी रिजवी,मनोरंजन प्रताप यादव,सुरेंद्र कुशवाहा भूत पूर्व मुखिया इचरीसुजीत कुशवाहा,राधेश्याम सिंह,हृदयानंद शर्मा,मनोज कुमार यादव जाप नेता,मेहीलाल सिंह, हरेंद्र यादव, रमण कुमार मेहता,दीपक यादव, कमलेंदु,सोनू यादव,गुड्डु यादव, प्रेम कुमार सिंह,अमित शाह, ज्योतिष कुमार,टूना साह,महेश सिंह, देवानंद सिंह, दशरथ सिंह, कमलेश सिंह,टुनटुन सिंह,नागेंद्र सिंह,रिंटू कुमार,ओम प्रकाश,लल्लू यादव, सभा यादव,,प्रकाश यादव, जयनाथ यादव, साधु यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button