ताजा खबर

राजद कार्यालय में बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई गयी

मुकेश कुमार/आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह जी की पुण्यतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम जी की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नेताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह जी अपने काम और किरदार से लंबी रेखा खींची। इन्होंने अपने साथ दलितों को लेकर मंदिर में प्रवेश किया जिसके कारण इन्हें विरोध का सामना करना पड़ा उसके बावजूद भी ये समाज में बेहतर वातावरण के निर्माण में लगे रहे। इनके शासनकाल में विकास के बहुत सारे काम हुये।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के पूर्व उप सभापति डॉ रामचंद्र पुर्वे ,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्री अरुण कुमार यादव, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा , प्रदेश महासचिव डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, श्री मदन शर्मा, श्री अभिषेक कुमार सिंह, श्री बल्ली यादव, श्री प्रमोद कुमार राम, श्री नंदू यादव, भाई अरुण कुमार, श्री राजेश पाल, श्री संजय यादव, श्री महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, श्री राजेश यादव, श्री अनिल कुमार साधु, श्री कुमर राय , श्री विजय कुमार यादव , सरदार रणजीत सिंह, श्री संजीव कुमार , श्री संजय यादव , श्री उपेंद्र चंद्रवंशी, श्री शिवेंद्र तांती, श्री गणेश कुमार यादव , श्री ओम प्रकाश चौटाला, श्री कुंदन कुमार ,सैयद रौशन अली , राजेश राम, मनोज कुमार यादव, तंजीम अहमद,अरशद अली,चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यालय ( 13,विट्ठल भाई पटेल हाउस) में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की पुण्यतिथि मनाया गया. इस अवसर पर नेताओं ने उपस्थित होकर श्री कृष्ण सिंह जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर सांसद श्री सुधाकर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, युवा राजद के आइन अहमद सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!