जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पटना जिला ने धान अधिप्राप्ति में अभूतपूर्व एवं रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है। जिले के 294000 मेट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध 45789 किसानों से 293326 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई जो लक्ष्य का 99.77% है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जिले का लक्ष्य राज्य स्तर पर तीसरा सर्वाधिक लक्ष्य (294000 MT)निर्धारित था जो कम समय में ही पूरी तत्परता से प्राप्त कर ली गई। पिछले वर्ष 41784 किसानों से अधिप्राप्ति की गई थी।
पटना जिला में अब तक इतनी मात्रा में धान की खरीदारी नहीं हुई है ।
साथ ही 36516 किसानों को 480 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने शेष बचे किसानों से 24 घंटे के अंदर अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया है। साथ ही विशेष अभियान चलाकर सीएमआर प्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जिले की अभूतपूर्व एवं रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल करने के लिए अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी है।
विदित हो कि 15 फरवरी अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि निर्धारित थी। विभागीय निर्देश के अनुरूप लक्ष्य के अंतर्गत ही अधिप्राप्ति की जानी थी।
जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पटना जिला ने धान अधिप्राप्ति में अभूतपूर्व एवं रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है। जिले के 294000 मेट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध 45789 किसानों से 293326 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई जो लक्ष्य का 99.77% है। जिले का लक्ष्य राज्य स्तर पर तीसरा सर्वाधिक लक्ष्य (294000 MT)निर्धारित था जो कम समय में ही पूरी तत्परता से प्राप्त कर ली गई। पिछले वर्ष 41784 किसानों से अधिप्राप्ति की गई थी। पटना जिला में अब तक इतनी मात्रा में धान की खरीदारी नहीं हुई है ।
साथ ही 36516 किसानों को 480 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने शेष बचे किसानों से 24 घंटे के अंदर अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया है। साथ ही विशेष अभियान चलाकर सीएमआर प्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जिले की अभूतपूर्व एवं रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल करने के लिए अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी है।
विदित हो कि 15 फरवरी अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि निर्धारित थी। विभागीय निर्देश के अनुरूप लक्ष्य के अंतर्गत ही अधिप्राप्ति की जानी थी।