झारखंडताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंराज्य

CUJ : स्नातकोत्तर सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए बढ़ी तिथि

एनटीए के जरिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ी


रांची : सेंट्रल युनिवर्सिटी आफ झारखंड रांची (CUJ Ranchi) में सत्र 2024-25 में स्नातकोत्तर के विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए एनटीए के जरिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई है। अभ्यर्थी 1 फरवरी तक आवेदन फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन में सुधार 2 से 4 फरवरी तक किया जा सकता है। इस वर्ष सीयूजे में कुल 12 स्नातकोत्तर कोर्स में नामांकन होंगे। जिसके लिए कुल सीटों की संख्या 440 है। नामांकन के लिए उपलब्ध कार्यक्रमों में एमएससी जियोइंफोमेटिक्स, सांख्यिकी, जुलोजी (भूविज्ञान), एमए अंग्रेजी, लोक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, तिब्बती भाषा, एमपीए थिएटर आर्ट और योकल म्यूजिक, एमबीए, बीएड एवं एमकाम शामिल है। इच्छुक अभ्यर्थी जो सीयूजे में स्नातकोत्तर में नामांकन लेना चाहते हैं वे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!