
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – पलामू लोकसभा के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के लिए सांसद पलामू विष्णु दयाल राम के द्वारा पत्रांक 222/रांची दिनांक 02/11/2023 को पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पाटन एवं छतरपुर प्रखण्ड के अंतर्गत निम्नांकित सड़कों के निर्माण की अनुशंसा केन्द्रीय अवसंरचना निधि (CRIF) अंतर्गत सचिव पथ निर्माण विभाग, झारखण्ड के माध्यम से भारत सरकार से की गयी थी।
1. पाटन प्रखण्ड के डूरही से बासाबार (बढ़ईटोला) होते हुए चुड़ादोहीर तक पथ 07 कि0मी0।
2. छतरपुर प्रखण्ड के कुरकुट्टा मोड़ से कव्वल होते हुए बाधमारा तक पथ 07 कि0मी0।
3. पाटन प्रखण्ड के PWD मुख्य से बरसौता-कांके-पाण्डेयपुरा-लोइंगा तक पथ 20 कि0मी0।
4. पाटन प्रखण्ड के तिसीबार से बुढ़ी-बुका-चेतमा-सरईडीह तक पथ (दो प्रखण्डों पाटन एवं नवडीहा बाजार को जोड़ने वाली सड़क) 25 कि0मी0।
5. छतरपुर प्रखण्ड के PWD मुख्य पथ कुटियामोड़ से पाटन तक पथ (छतरपुर को पाटन को जोड़ने वाली पथ) 18 कि0मी0।
माननीय सांसद के उक्त पत्र के आलोक में दिनांक 8 जनवरी 2024 को उपरोक्त सड़कों का DPR बनाने के लिए निविदा निकाल दी गयी है। शेष सड़कों के निर्माण की स्वीकृति भी शीघ्र प्राप्त होने वाली है। आशा है इन सड़कों के निर्माण के पश्चात पाटन-छतरपुर के लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। संपूर्ण जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अलख दुबे ने दी।