किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता: 328 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज,16सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले की गलगलिया पुलिस ने मंगलवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 328 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है। साथ ही एक डाक पार्सल पिकअप वाहन को जब्त करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे मद्यनिषेध अभियान के तहत की गई। गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मद्यनिषेध चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल की ओर से एक पिकअप वाहन (WB73F2628) में अवैध शराब लोड कर बिहार में प्रवेश किया जाएगा।
सुबह करीब 05:35 बजे संदिग्ध वाहन डाक पार्सल के रूप में गलगलिया बॉर्डर पर देखा गया। पुलिस ने वाहन को रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें 328 लीटर विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। पूछताछ के दौरान चालक ने गाड़ी को खाली बताया, लेकिन गहन जांच में सारा भंडाफोड़ हो गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लड्डू कुमार उर्फ रोहन (उम्र 22 वर्ष), पिता भोला राय, साकिन मकदमपुर कोदरीया, थाना करजा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई है।
जब्त सामग्री:
- कुल 328 लीटर विदेशी शराब
- उजला रंग का डाक पार्सल पिकअप वाहन (रजि. नं. WB73F2628)
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
- पुअनि पंकज कुमार पंथ, अंचल पुलिस निरीक्षक, ठाकुरगंज
- पु.अ.नि. राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, गलगलिया
- हवलदार 109 जगर्नाथ शर्मा
- सिपाही 390 मन्दु कुमार
- चालक अशोक कुमार
मामले को लेकर गलगलिया थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुट गई है।



