प्रमुख खबरें

*दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने आयोजित किया वृक्षारोपण, रंगोली, वाद-विवाद एवं अभिभाषण प्रतियोगिता*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा,  ::दीपोत्सव के पावन अवसर पर दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारी शरीफ (पटना) में वृक्षारोपण, रंगोली, वाद-विवाद एवं अभिभाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता, वक्तृत्व कौशल एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण के माध्यम से किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुसुम यादव, दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष ऋचा दूबे, निदेशक डॉ. राकेश दत्त मिश्र, कोषाध्यक्ष प्रेम सागर पाण्डेय, सदस्य रमेश कुमार एवं सुरेन्द्र कुमार रंजन सहित विद्यालय परिवार के अनेक सदस्यों ने वृक्षारोपण में भाग लिया। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका संजु कुमारी ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार ने संस्था के सामाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का सबसे आकर्षक चरण रहा रंगोली प्रतियोगिता, जिसमें कक्षा प्रथम से नवम् तक के बच्चों ने दिवाली एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर मनमोहक रंगोलियाँ बनाईं। प्रतिभागियों में शिवम कुमार, शिवांश गुंजन, कृतिका कुमारी, श्रेया कुमारी, पल्लवी कुमारी, ईशा आनंद, अंशिका, तानी, शांभवी आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा से सबका मन जीत लिया। इन रंगोलियों ने न केवल सौंदर्य बिखेरा, बल्कि समाज में प्रकृति संरक्षण और स्वच्छता का सकारात्मक संदेश भी दिया।

इसके बाद, वाद-विवाद एवं अभिभाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने “पर्यावरण संरक्षण”, “शिक्षा का महत्व”, “भारतीय संस्कृति” और “महिला सशक्तिकरण” जैसे विषयों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। उनके वक्तव्यों में ज्ञान, तर्क और उत्साह का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्राचार्या सुसुम यादव ने दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

फाउंडेशन के निदेशक डॉ. राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि संस्था का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक चेतना, पर्यावरणीय समझ और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करना है, ताकि वे भविष्य में देश के आदर्श नागरिक बन सकें।

कार्यक्रम उत्साह, ऊर्जा और उमंग से भरपूर रहा तथा दीपोत्सव के इस अवसर ने विद्यालय परिसर को ज्ञान, कला और संस्कारों की उज्ज्वल रोशनी से आलोकित कर दिया।
————————-

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!