अपराधब्रेकिंग न्यूज़
कोडरमा :-जयनगर थाना द्वारा ठगी के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
अभिजीत दीप कोडरमा जिले के जयनगर थाना द्वारा कई युवकों से रेलवे, एफसीआई, बैंक व पोस्ट ऑफिस आदि में नौकरी लगवाने व फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 20 लाख रुपए ठगी करने के मामले का उद्भेदन करते हुए 03 अभियुक्तों को विभिन्न सरकारी विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र, 01 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, फर्जी नियुक्ति पत्र छापने के कई सामान एवं विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।