ज्योतिष/धर्मताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़
श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का भव्य आयोजन।।…..
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना/आज दिनांक 13/06/2023 को आप सभी को सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सरोज अस्पताल v492 विद्यापुरी कंकड़बाग में श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन डॉ सुनील कुमार तथा उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर लक्ष्मी झा के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही रामचरितमानस सुनने वाले श्रद्धालुओं के लिए रामचरितमानस अखंड पाठ समापन उपरांत 15/06/2023 को भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है।