*पटना :-कोविड19 टीकाकरण अभियान, जीवन के लिए वरदान” विषय पर वेबिनार का किया गया आयोजन।।..*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद: – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्र आउटरीच ब्यूरो (रॉबर्ट), आज गया था “को विभाजित 19 टीकाकरण अभियान, जीवन के लिए वरदान” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया।
वेबिनार में अतिथि वक्ता के रूप में शामिल गया के सिविल सर्जन डॉक्टर कमल किशोर राय ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के मामले में गया जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है। यहां प्रथम चरण के तहत अभी तक 94 फ़ीसदी लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि गया जिले में टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। दूसरे डोज की शुरुआत हो चुकी है और लोग टीकाकरण के लिए आ रहे हैं।
वेबिनार को संबोधित करते हुए गया के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे डोज को दिए जाने को लेकर लोगों को मोबिलाइज करने में कमी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले डोज के तहत कोविड-19 का टीकाकरण के लिए लोग सामने आए थे, दूसरे डोज में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे डोज के बाद ही लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छे से विकसित होगी।
वेबिनार को संबोधित करते हुए गया के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि संभवत मार्च महीने से 50 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 33875 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था जिसमें से 28502 लोगों का वैक्सीनेशन अभी तक किया जा चुका है।
वेबिनार को संबोधित करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया, गया के संवाददाता आलोक कुमार ने कहा कि प्रथम चरण में लक्षित लोगों को टीका देने के मामले में जहां पूरे बिहार में 84 फ़ीसदी लोगों का टीकाकरण किया गया है, वहीं गया जिले में 94 फ़ीसदी लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि आला अधिकारियों के टीकाकरण के बाद लोगों में बची हुई थोड़ी बहुत भ्रांतियां भी अब खत्म हो गई हैं। लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।
वेबिनार का संचालन विंग आउटरीच ब्यूरो, गया के क्षेत्रीय प्रचार सहायक बलंद इकबाल ने किया। सहयोगी संचालक के रूप में विंग आउटरीच ब्यूरो, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार मौजूद थे। वेबिनार में रीजनल आउटरीच ब्यूरो (आरओबी), पटना के अपर महानिदेशक एसके मालवीय, निदेशक विजय कुमार; पीआईबी के सहायक निदेशक संजय कुमार, बिहार स्थित सभी रॉबर्ट एंड आरओबी के अधिकारी और कर्मचारी सहित आमजन मौजूद थे।
***