District Adminstrationकिशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खगड़ा अशफाकउल्ला खां स्टेडियम में आयोजित गृह रक्षकों के शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का किए गए व्यवस्था का डीएम ने किया निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आज जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा असफाकउल्लाह खाँ स्टेडियम, खगड़ा में गृह रक्षकों के नामांकन हेतु आयोजित शारिरिक दक्षता जाँच परीक्षा हेतु किये गये व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गृह रक्षकों के नामांकन हेतु उपस्थित अभ्यर्थियों के निबंधन के कॉउन्टर पर काफी भीड़ देखी गई। अभ्यर्थियों के कठिनाईयों को देखते हुए जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी को अगले दिन से निबंधन कॉउन्टर की संख्या को बढ़ाने का निदेश दिया गया। शुक्रवार को दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, पोठिया प्रखण्ड के लिए गृह रक्षकों के नामांकन हेतु शारिरिक दक्षता जाँच परीक्षा के लिए कुल 873 अभ्यर्थियों के आवेदन के विरूद्ध मात्र 328 अभ्यर्थी हीं उपस्थित हुए। गृह रक्षकों के नामांकन हेतु आयोजित शारिरिक दक्षता जाँच परीक्षा के विभिन्न स्तरों यथा दौड़, उचाई, छाती का माप, उच्ची कूद, लम्बी कूद आदि सभी व्यवस्था संतोषजनक पाया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!