ताजा खबर
माननीय मंत्री भवन निर्माण विभाग ,श्री जयंत राज जी के द्वारा वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध स्सम्यक दर्शन संग्रहालय – सह – स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली एवं बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया ।
बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय – सह – स्मृति स्तूप का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा राजस्थान से मंगवाए गए गुलाबी पत्थरों से किया जा रहा है। इसके पूर्ण होने पर वैशाली में पर्यटन का नया केंद्र विकसित होगा।
निरीक्षण के दौरान विभाग के वरीय अभियंतगण मौजूद रहे।