किशनगंज : गौशाला से पशु टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एमजीएम रोड के समीप स्थित गौशाला परिसर में सोमवार को जिला पशु अस्पताल के द्वारा ब्रुसेलोसिस सीपी टीकाकरण के तहत पशु टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। अभियान का शुभारंभ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अबदुल्ला, भेटनरी सर्जन डॉ विजय कुमार, एपीओ डॉ तौकीर आलम, गौशाला के सदस्य राकेश जैन व पशु अस्पताल के अन्य चिकित्सिका पदाधिकारियों की मौजूदगी किया गया। पहले चरण में 15 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 4 से 8 माह के बछड़े को प्रथम चरण में टिका लगाया जाना है। जिले में 30 से 40 हजार बछड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इन सभी को टिका लगाया जाएगा। पहले चरण में अगले पन्द्रह दिनों तक जिले के सभी प्रखंडों में टिका लगाया जाएगा। प्रखंडो में कार्यरत पशु चिकित्सिका अधिकारी इस कार्य को देखेंगे। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अबदुल्लाह ने कहा कि पहले चरण में 16 अप्रैल तक अभियान चलाया जाएगा।
इसके बाद दूसरे चरण में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रखंडो में पशु का ईयर टैग किया जाना है। ईयर टैग के बाद ही टिका दिया जाएगा ताकि बछड़ों को चिन्हित किया जा सके। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य टीकाकरण के माध्य्म से 2025 तक एफएमडी का नियंत्रण और 2030 तक रोग का उन्मूलन है। पशुओं में गहन ब्रूसेलोसिस नियंत्रण कार्यक्रम की परिकल्पना ब्रूसेलोसिस के नियंत्रण के लिए की गई है।जिससे पशुओं में ये बीमारी दूर हो सकेगी।