किशनगंज : पटना में विधानसभा का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
लड़ने की काबिलियत है हम में, जुल्म सहते नहीं हैं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से, डरते नहीं हैं: आजाद साहिल
किशनगंज, 24 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पटना में युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव में किशनगंज युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मो. आज़ाद के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे पटना। इस दौरान बेलगाम अपराध, विशेष राज्य पर बोले जा रहे लगातार झूठ, अग्निवीर, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, एवं पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दों के विरोध में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास के तत्वाधान में विधानसभा घेराव में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, बिहार विधानमंडल के नेता शकील अहमद खान, किशनगंज विधायक इज़हारूल हुसैन, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी सम्राट केसरी जेना, रौशनी कुशल जायसवाल सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद रहे। इसी दौरान युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव करने जाते समय पुलिस द्वारा बेरेकेटिंग लगाकर रोकने के प्रयास किया गया। कार्यकर्ता द्वारा नीतीश कुमार हाय हाय, मोदी सरकार मुर्दाबाद का का नारा लगाया गया देखते ही देखते पुलिस द्वारा कार्यकर्ता पे लाठी चार्ज किया गया एवं वाटर कैनल चलाया गया। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता चोटिल हो गए और दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया। इस दौरान विधानसभा घेराव में किशनगंज से मौजूद रहे युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव अब्दुल रहीम, युवा कांग्रेस ज़िला संयोजक वसीम अख़्तर, युवा कांग्रेस नेता फ़ैज़ान अंजुम, युवा कांग्रेस ज़िला सचिव मो. अख़्तर, मो. गनी, सुभंकर दास, तालिब हुसैन, सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।