राज्य

“कौशल विकास श्रेणी” में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एनटीपीसी कांटी को मिला ग्रीनटेक सीएसआर अवार्ड

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-एनटीपीसी कांटी, मुजफ्फरपुर को “कौशल विकास श्रेणी” में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए 10 वें वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। एनटीपीसी कांटी, मुजफ्फरपुर के तरफ से यह पुरस्कार निशांत कमल, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर, एलए, आर एंड आर) ने रवि शंकर प्रसाद, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण और वन मंत्रालय, असम सरकार से सोनमर्ग, कश्मीर में प्राप्त किया।

ग्रीनटेक सीएसआर अवॉर्ड उन कंपनियों को प्रदान किया जाता है जो अपने नैग्मिक सामाजिक पहल के माध्यम से समाज पर उत्कृष्ट प्रभाव डालते हैं। ए के मनोहर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कांटी ने पुरस्कार जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “एनटीपीसी हमेशा से कांटी के उत्थान के लिए तत्पर रही है।

हमारी कोशिश है कि हम ग्रामीणों को नए नए कौशल प्रदान करे जिनसे उनकी जिंदगी और बेहतर हो। हम लगातार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करते रहते है और जल्द ही और भी बहुत सारे कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।”
**

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!