नवेंदु मिश्र
बी.एड. के छात्रों को अब लेनी होगी 4 वर्षीय प्रशिक्षण। नये शैक्षणिक सत्र से बीएड चार साल का होगा क्योंकि, शैक्षणिक सत्र 2024-25 से दो वर्षीय बीएड कोर्स बंद कर दिया गया है।नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) ने नोटिस जारी कर कहा है कि सत्र 2024-25 से दो वर्षीय बीएड कोर्स की मंजूरी नहीं दी जायेगी। ऐसा नयी शिक्षा नीति लागू होने के कारण किया गया है। वहीं, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड तथा बीकॉम-बीएड की जगह चार वर्षीय कोर्स का नाम बदल कर इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आइटीइपी) कर दिया गया है। चार वर्षीय कोर्स के लिए एनसीटीइ बना रहा है नया प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर रहा है जिसे नए सत्र में लागू किया जाएगा।एनसीटीइ के निर्देश के आलोक में ही सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने भी अधिसूचना जारी कर दी है।