कुख्यात अपराधी ट्यूशन गोप चढ़ा पुलिस के हत्थे।

देशी कट्टा, 15 कारतूस व लॉक तोड़ने बाला औजार हुआ बरामद
बना रहा था अपराध की योजना, पुलिस को देख अपराधियों ने की फायरिंग जिले के टॉप 10 के सूची में शामिल है ट्यूशन गोप, दर्जन भर मामले में है आरोपित।
सोनू यादव:-नालंदा जिले के अपराधी टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी ट्यूशन गोप आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। हिलसा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात अपराध की योजना बनाते टॉप टेन कुख्यात अपराधी ट्यूशन गोप समेत दो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।उसके पास से एक देशी कट्टा, 15 राउंड जिंदा कारतूस , एक खोखा , दो मोवाइल एव गाड़ी का लॉक तोड़ने बाला औजार एव चाभी का गुच्छा बरामद किया गया गया है।शनिवार को हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।डीएसपी ने बताया कि हिलसा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की टूशन गोप उर्फ भगत जी अपने साथियों के साथ पोषंडा की ओर एकत्रित होकर कोई बड़ी अपराध करने की योजना बना रहा है। सूचना मिलने के उपरांत एक टीम का गठन किया गया।पोसंडा गांव के पास जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगी। तभी अपराध कर्मियों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई और मौके से भागने लगे, अपराधी के द्वारा चलाये गए गोली से पुलिस बाल बाल बच गयी पर पीछे नही हटी और पुलिस ने खदेड़ कर दो कुख्यात अपराध कर्मी टूशन गोप एवं दीपक उर्फ वासों को हथियार एवं कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो अन्य अपराधकर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पूछताछ के दौरान भागने वाले दो अन्य सहयोगियों का नाम रोहित कुमार एवं मुकेश कुमार बताया, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है। अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, 15 राउंड जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो गाड़ी का लॉक तोड़ने वाला, लोहे का बना औजार, दो मोबाइल फोन एवं दो गुच्छा चाबी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि
टूशन गोप के ऊपर नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करीब 10 से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दीपक कुमार के ऊपर नालंदा के अलग-अलग थानों में तीन से अधिक मामले दर्ज हैं। इस छापेमारी टीम में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार, हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर, दरोगा रजनीश कुमार, सुजीत कुमार, अजय कुमार भारती, आशीष मणी सिपाही कमलेश कुमार, हरिवंश सहनी, राजेश कुमार, महिला सिपाही सोनी कुमारी, गीता कुमारी समेत थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।