ताजा खबर

*मुश्किल नहीं है कुछ भी तुम हौसला दिखाओ*

*मंजिल मिलेगी तुमको आगे कदम बढ़ाओ।*

डी एन शुक्ला/पश्चिमी चम्पारण। बगहा।इस कहावत क़ो चरितार्थ करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर एक बार फिर प्रबल सिन्ह ने अंडर 17 ओपन शतरंज प्रतियोगिता में जिला चैंपियन का झंडा लहराते हुए ख़िताब अपने नाम किया।

बताते चले की *मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट* पंचायत प्रमुख प्रेम शंकर सिंह के सुपुत्र *प्रबल सिंह* ने लगातार चौथी बार शतरंज के कई दिग्गजों को मात देकर जिले में प्रथम स्थान लाकर साबित कर दिया कि हौसले के आगे कुछ भी मुश्किल नहीं।पश्चिम चम्पारण के छोटे से शहर बगहा के लिए एक उदाहरण मात्र है।वही बगहा क्षेत्र के कई सुदूर इलाकों से भी आए दिन कई प्रतिभावान बच्चे खेल कूद दौड़ कुश्ती और भी कई अलग-अलग प्रतिभा में निकल कर आगे आ रहें हैं।अपनी प्रतिभा के बदौलत अपने मां बाप अपने गुरुजन सहित चम्पारण का नाम रौशन कर रहे हैं।वही समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने बताया की मेरी शुभकामनाएं हमेशा प्रतिभावान बच्चों के साथ हैं।

ऐसे बच्चों के लिए मेरा निरंतर प्रयास रहेगा और हर सम्भव मदद के लिए प्रयासरत रहूंगा ताकि ये बच्चे भविष्य में बगहा के साथ साथ राज्य और देश का नाम रौशन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button