ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

राजद शासनकाल में एक भी व्यक्ति को आरक्षण नहीं मिला: सम्राट चौधरी।…

नीतीश अति पिछडों को अपमानित करने का काम किया है: नित्यानंद राय

भाजपा में छोटा कार्यकर्ता हो या बड़ा कार्यकर्ता सबका महत्व एक समान: विजय सिन्हा

आज भाजपा के साथ कमंडल के साथ मंडल भी है: सुशील मोदी

भाजपा ने अति पिछड़ों को सम्मान दिया : डॉ प्रमोद चंद्रवंशी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद । बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना के रविंद्र भवन में कल 1 मई को आयोजित चंद्रवंशी संकल्प सम्मेलन में राजद पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल के शासनकाल में राजद की सरकार ने एक भी व्यक्ति को आरक्षण नहीं दिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा प्रारंभ से ही आरक्षण के समर्थन में रही है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने जब देश का संविधान बनाया तब भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने आरक्षण का समर्थन किया। जब बिहार में कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री बने तब भी कैलाशपति मिश्र आरक्षण के समर्थन में थे।

उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन लागू करने के समय भी भाजपा ने समर्थन दिया। उन्होनंे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने का कीडा काटता है। पहली बार जब उन्हें प्रधानमंत्री बनने का कीडा काटा तब उन्हें दो सीट मिली थी इस बार तो उनका सफाया तय है।

उन्होंने कहा कि नीतीश एक बार फिर जंगलराज के साथ चले गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तो बिहार में सुशासन समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में सुशासन स्थापित करना है तो 2025 में भाजपा को पूर्ण बहुमत दीजिए सुशासन दिखेगा।

उन्होंने कहा कि आज बिहार में शराब माफिया में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार ने सभी पंचायत में शराब दूकान खुलवाने का काम किया और फिर शराबबंदी लागू कर दी गई।

उन्होंने कहा कि मगध की जब भी चर्चा होती है तो राजा जरासंध और सम्राट अशोक की चर्चा जरूर होती है। उन्होनंे संकल्प सम्मेलन में उठाई गई मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यांनद राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आज दलितों और अति पिछडों का कल्याण हो रहा है। उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अति पिछडों का प्रयोग किया और बाद में छोड दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमर ने तो भस्स्मासुर की तरह अति पिछडों को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चल रही है उसके केंद्र में अंतिम पायदान पर बैठे लोग हैं।

इधर, विधानमंडल में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज समाज के हित में कई तरह के काम किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें बूथस्तर का कार्यकर्ता भी राष्ट्रपति बन सकता है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तुलसी का बड़ा पत्ता हो या छोटा पत्ता भगवान के प्रसाद में डालने के बाद स्वीकार्य होता है उसी तरह भाजपा में छोटा कार्यकर्ता हो या बड़ा कार्यकर्ता सबका महत्व एक समान है।

भाजपा के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा करते हुए कहा कि आज भाजपा के साथ कमंडल के साथ मंडल भी है और अगडे के साथ पिछडों का भी समर्थन है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की सरकार में पंचायत चुनाव में आरक्षण लाूग नहीं किया गया था। बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी तो पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया गया।

उन्होंने कहा कि आज चंद्रवंशी समाज की कोई महिला अगर आज पटना की डिप्टी मेयर पद पर है तो यह भाजपा की ही देन है। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि बिहार में जब भाजपा की अेकेले सरकार बनेगी तब पंचायत और नगर निकाय के चुनाव में अति पिछडों का आरक्षण बढाया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व चंद्रवंशी संकल्प सम्मेलन के संयोजक डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बदौलत ही हम इस मुकाम पर पहुंचे है । उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा।

विधान परिषद सदस्य और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अविलंब सरकारी निविदा में अतिपिछड़ा को 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करें, साथ ही पंचायती राज में वर्तमान में जो अतिपिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया जा रहा है उसमें 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया जाए। डॉ चंद्रवंशी ने सरकार को आगाह किया कि मुंगेरीलाल लाल आयोग द्वारा अतिपिछड़ी जाति का किये गए वर्गीकरण में राज्य सरकार छेड़छाड़ करना बंद करें अन्यथा इसका परिणाम गंभीर होगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक रूप से पिछड़ी जातियों का आरक्षण देने में राज्य सरकार बेईमानी की है राज्य सरकार डेडिकेटेड कमिटी न बनाकर अतिपिछड़ा आयोग के रिपोर्ट के आधार पर कराए गए चुनाव की रिपोर्ट सार्वजनिक करे। नीतीश कुमार ने सभी जातियों दलित- महादलित, लौहार तांती,ततमा, पिछड़ा- अतिपिछड़ा का समीक्षा करके आरक्षण के अधिकार के वास्तविक स्वरूप को ही खत्म कर दिया।

सभा का संचालन भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मुखिया ने किया चंद्रवंशी संकल्प सम्मेलन को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार पूर्व मंत्री भीम सिंह पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव पटना महानगर के उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी पटना महानगर के पूर्व महापौर संजय कुमार पटना महानगर भाजपा के अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी , रमन चंद्रवंशी जेपी चंद्रवंशी दीपू चंद्रवंशी मुकेश चंद्रवंशी रोहतास जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button