ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पलामू जिले में पाँच प्रखण्डों के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है-निर्वाचन पदाधिकारी

केवल सच-मेदिनीनगर

*जिप के सात,मुखिया के 62,पंसस के 80,व वार्ड सदस्य के हैं 796 पद*

पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत चतुर्थ चरण में होने वाले चुनाव प्रक्रिया को लेकर जिले में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.29 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचयात)सह उपायुक्त शशि रंजन प्रपत्र-5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशित करेंगे जिसके साथ उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र खरीदने एवं भरने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. चतुर्थ चरण में जिले के पांडू, विश्रामपुर,चैनपुर,रामगढ़ व सदर मेदनीनगर के 62 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.इस दौर में ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 796 है, मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 62, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 80, एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 7 है.वहीं नाम निर्देशन की अंतिम तारीख 6 मई है.चतुर्थ चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच सात व नौ मई को होगी. नाम वापस लेने की तिथि 10 व 11 मई निर्धारित की गयी है.12 मई को सभी उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा इसके पश्चात मतदान 27 मई को एवं मतगणना 31 मई को की जायेगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!