ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
नोखा पुलिस के द्वारा रधुनाथ गांव में शनिवार को छपमारी कर18 सौ लीटर महुआ पास बरामद कर उसे नष्ट किया गया।।..

मंटू कुमार-नोखा (रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर गांव में नोखा पुलिस के द्वारा छपमारी अभियान चलाकर मिली जानकारी के अनुसार नोखा थाना परिसर में शनिवार को लगभग 18 सौ लीटर महुआ पास को नष्ट किया गया. बताया गया नोखा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की जप्त की गई महुआ शराब पास को नष्ट किया गया है