प्रभारी सीओ छुट्टी पर कोई नहीं प्रभार में टिकारी अंचल कार्यालय आगामी पंद्रह दिनों तक बंद रहेगा या कहें कि पंद्रह दिनों तक कोई काम नहीं हो सकेगा।…

सुमित कुमार मिश्रा-मिली जानकारी के अनुसार पिछले सीओ आनंद प्रकाश राम के जाने के बाद राजस्व पदाधिकारी कुंदन कुमार प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे । परंतु मंगलवार 2 मई से 15 मई तक वे अवकाश पर चले गए हैं। उनके जाने के बाद किसी पदाधिकारी को प्रभार नहीं मिला है जिसके कारण से जनता का कोई भी कार्य वहां संपादित नहीं हो पा रहा है। यहां तक कि किसी भी तरह का आवेदन भी कार्यालय में जमा लेने को कोई तैयार नहीं है। प्रभारी नहीं रहने के कारण कई कर्मी भी अनुपस्थित रह रहे हैं। यहां तक कि सीओ के कक्ष में ताला लगा हुआ है जिससे आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय में किसी कर्मी का नहीं रहने के कारण आये हुए सभी आए हुए लोग काफी अक्रोशित थे। कार्यालय में सिर्फ कंप्यूटर ऑपरेटर थे जिनके लिए भी कोई काम का स्पष्ट निर्देश नहीं था।
मामले की जानकारी मिलने पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ श्रीमती करिश्मा ने कार्यालय के प्रधान लिपिक को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर सारी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अपने आदेश के वावजूद अब तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस की शुरुआत नहीं होने के कारण नाराजगी भी जताई। उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश प्रधान लिपिक को दिया। जबकि इसके पूर्व में ही सभी कर्मचारियों को उपस्थिति बनाकर क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया गया था परंतु कोई भी कर्मचारी इस निर्देश का पालन नहीं कर रहे थे।
श्रीमती करिश्मा ने बुधवार को कार्यालय समय पर निरीक्षण करने की बात कही और लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के वेतन कटौती किए जाने और रोक जाने की भी बात कही।