राजनीति

नीतीश कुमार का पुराना ट्रैक रिकाॅर्ड है – ‘जो कहते हैं, वही करते हैं’ – संजय कुमार झा

विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब देते हुए सच्चाई की मशाल को हर घर तक पहुँचाना है - उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/नीतीश कुमार के नेतृत्व और व्यक्तित्व पर उंगली उठाने का नैतिक बल विपक्ष के पास नही – विजय कुमार चैधरी

आज ‘बिहारी’ कहलाना अपमान नहीं, बल्कि स्वाभिमान का विषय है – श्रवण कुमार

केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है – ललन सर्राफ

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत सुनिश्चित करें – मनीष कुमार वर्मा

जदयू की नवगठित राजनैतिक सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न, संगठनात्मक मजबूती पर दिया गया जोर

जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में गुरुवार को नवगठित राजनैतिक सलाहकार समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने किया।

इस अवसर पर पार्टी के माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त एवं सक्रिय बनाने, तथा विभिन्न रणनीतिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

उक्त मौके पर बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, तथा प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा ने कहा कि विगत दो दशकों के शासनकाल में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की बड़ी आबादी के जीवन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया है। आज शायद ही कोई ऐसा घर हो, जिसे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ न मिला हो। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के पुराने साथियों को भलीभांति स्मरण होगा कि जब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कार्यभार संभाला था, उस समय बिहार की स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण थी। सड़क, बिजली, शिक्षा और कानून व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हालात बेहद चिंताजनक थे, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और निष्कलंक कार्यशैली के बल पर बिहार की छवि को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। श्री झा ने जोर देते हुए कहा कि हमारे नेता का ट्रैक रिकाॅर्ड हमेशा से रहा है – “जो कहते हैं, वही करते हैं’। यही उनकी राजनीति की सबसे बड़ी पहचान भी है। सच्चाई, ईमानदारी और कर्मठता के प्रतीक हमारे नेता श्री नीतीश कुमार आज भी उसी प्रतिबद्धता के साथ जनसेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में भी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ‘प्रगति यात्रा’ के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों का दौरा किया, जो उनकी असाधारण कार्यक्षमता और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2025 के चुनावी रणभूमि में उतरने से पूर्व पार्टी ने राजनीतिक सलाहकार समिति के रूप में राजनीतिक योद्धाओं का चयन किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी केवल संगठन को सशक्त बनाने की नहीं है, बल्कि ‘नए बिहार’ के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने, माननीय श्री नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद तक पहुँचाने और 14 करोड़ बिहारवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भी है। आगे उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हर पंचायत, हर प्रखंड और हर मोहल्ला हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही, विपक्ष के हर दुष्प्रचार का जवाब देते हुए सच्चाई की मशाल को हर घर तक पहुँचाना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विगत 20 वर्षों में जो कार्य किए हैं, उसकी कोई सानी देशभर में नहीं है। आगे उन्होंने ने यह भी कहा कि हमारे नेता ने सामाजिक न्याय की सोच को धरातल पर उतारा है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि उनके कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि राजनीतिक सलाहकार समिति के साथीगण पार्टी चलाने वाले नहीं, बल्कि पार्टी को बनाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश को विश्वसनीय नेतृत्व देने का काम किया है, और इसमें सबसे अहम भूमिका पार्टी के पुराने साथियों की रही है। आपकी इस भूमिका को आने वाली पीढ़ियाँ भी सराहेंगी। आगे उन्होंने कहा कि जब हम विकास के नाम पर वोट देने की बात करते हैं, तो जनता स्वतः समझ जाती है कि बात श्री नीतीश कुमार की ही हो रही है, यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता के नेतृत्व और व्यक्तित्व पर उंगली उठाने का नैतिक बल विपक्ष के पास भी नहीं है।

माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा आज ‘बिहारी’ कहलाना अपमान नहीं, बल्कि स्वाभिमान का विषय है। बिहार में जो परिवर्तन और विकास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, वह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और सतत प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने विकास की जो लकीर खींची है, उसे न तो भूतकाल में कोई खींच पाया है और न ही भविष्य में कोई इसकी बराबरी कर सकेगा। राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य हमारी पार्टी के की नींव की ईंट हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्री नीतीश कुमार वह नेता हैं जिन्होंने उस महिला को भी आवाज दी, जो अब तक केवल घर में चूल्हा फूंकती थी। उन्हें सामाजिक और राजनीतिक पहचान दिलाई, यही न्याय के साथ विकास की असली परिभाषा है।

विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यगण पार्टी की मजबूत रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आने वाले पाँच वर्ष बिहार के विकास के स्वर्णिम काल सिद्ध होंगे। ऐसे में हम सभी को मिशन 225 की दिशा में पूरी सक्रियता और एकजुटता के साथ कार्य करना होगा ताकि संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सके।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यों का अनुभव और मार्गदर्शन पार्टी के लिए अत्यंत बहुमूल्य है। आपके सुझाव और रणनीति से संगठन और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने अपील की कि गाँव-गाँव जाकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित करें, जन संवाद बढ़ाएँ और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत सुनिश्चित करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button