नीतीश कुमार जातीय जनगणना पर भाजपा के साथ या जनता के साथ : राजेश राठौड़

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-मोदी सरकार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय को यह बताना की सरकार जातीय जनगणना नहीं करा सकती तो अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के जनता को बताएं की बिहार सरकार जातीय जनगणना के साथ है या मोदी सरकार के निर्णय के साथ।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि चूंकि बिहार से जातीय गणना के मुद्दों पर जो सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली गया था उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे थे, अब भारतीय जनता पार्टी ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा की जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार जातीय गणना के पक्ष में है तो एनडीए से नाता तोड़ विपक्षी नेताओं द्वारा चलाए जा रहे जातीय जनगणना अभियान का समर्थन करें।