ताजा खबर

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के प्रतिक को तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग।…

मुकेश कुमार/राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा शासित हरियाणा के जिला पलवल में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के बोर्ड को उखाड़ फेंकने की घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यह घटना न केवल निंदनीय है बल्कि भाजपा के संरक्षण में सामाजिक न्याय के खिलाफ एक सोची-समझी साजिश है। दिखाने के लिए भाजपा द्वारा भले हीं जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत-रत्न दिया गया हो पर हकीकत में वह पिछड़े, दलित और वंचित समाज के महापुरुषों के सम्मान से चिढ़ती हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समाजवाद का प्रतीक पुरुष हैं। यह हमला उस विचारधारा पर है जिसने पिछड़ों, दलितों और गरीबों को उनका हक दिलाया।
राजद प्रवक्ता ने हरियाणा सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उसी स्थान पर दोबारा कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मानजनक बोर्ड लगाया जाए और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!