नीतीश कुमार जैसी प्रतिबद्धता और समर्पण भाव किसी में नहीं —— नवल शर्मा

मुकेश कुमार/जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि समकालीन बिहार की राजनीति में शायद ही कोई राजनेता हो जिसमें बिहार को लेकर सीएम नीतीश जैसी प्रतिबद्धता और समर्पण भाव हो । बिहार और बिहार के विकास से जुड़े प्रत्येक पहलू , प्रत्येक प्रश्न पर नीतीश कुमार जैसी पैनी नजर और गहरी जानकारी शायद ही किसी के पास हो । अंधेरगर्दी और अराजकता का केंद्र रहे बिहार को संवारने और उसे विकास के रास्ते पर दौड़ाने में नीतीश कुमार ने जैसा जुनूनी परिश्रम किया यह उसी का परिणाम है कि आज बिहार विकास के सारे मानकों पर हैरतअंगेज प्रदर्शन कर रहा है और देश विदेश में वाहवाही लूट रहा है । नीतीश कुमार की मौजूदगी न केवल विकास और गवर्नेंस बल्कि सामाजिक और मजहबी शांति की भी पूरी गारंटी है और इस बात को सारे बिहारवासी बखूबी जानते हैं । इसलिए लोगों को 2025 में शुरू होने जा रही उनकी अगली पारी का बेसब्री से इंतजार है ।