ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आधी आबादी को अधूरी सुरक्षा दे रहें है नीतीश कुमार : जया मिश्र

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के शाहपुर गांव में घटित सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जया मिश्रा ने राज्य सरकार के विधि व्यवस्था के मसले पर गम्भीर सवाल खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर के रख दिया है।एक तरफ तो राज्य सरकार सुशासन का दावा करती है,वहीं दूसरी तरफ दबंगों के द्वारा सुशासन की धज्जियां उड़ाई जाती है।उन्होंने कहा कि अभी तक वैशाली जिला प्रशासन के द्वारा इस मामले में किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मृतका की मां के द्वारा 20 दिसंबर को गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ,जबकि शव को 26 दिसंबर को महिलाओं ने तालाब में बहते हुए पाया।

पार्टी प्रवक्ता जया मिश्र का कहना है कि अगर प्रशासन सजग रहती तो यह घटना टल सकती थी।मगर वर्तमान दौर में प्रदेश के हर थाने की पुलिस शराब पकड़ने के काम में व्यस्त है जिसका फायदा सक्रिय अपराधियों के द्वारा जघन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर उठाया जा रहा है।बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जया मिश्रा ने राज्य सरकार से मांग किया है कि अविलंब इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के शराबबंदी नीति सही है।मगर पुलिस प्रशासन को अन्य आपराधिक मामलों में अंकुश लगाने के लिए भी तत्पर रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर अत्यधिक दबाव के दौर से गुजर रही बिहार पुलिस अन्य आपराधिक वारदातों के रोकथाम में असफल हो रही है।आधी आबादी के बूते मुख्यमंत्री बननेवाले नीतीशकुमार जी उन्ही की सुरक्षा नही कर पा रहे है ,यह बहुत शर्मनाक है ।उन्होंने कहा कि सामूहिक बलात्कार तथा हत्या इस घटना ने प्रदेश के आम आवाम को झकझोर कर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार को इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए।इस मामले में जिन दबंगों पर आरोप है उन पर हाथ डालने की क्षमता स्थानीय प्रशासन में नहीं है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button