ताजा खबर

नीतीश कुमार बिहार के लिए वरदान जैसेः नीतीश कुमार ने विश्वकर्मा की तरह बिहार को तराशा

मुकेश कुमार/जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और लालू राज के भ्रष्ट और लूट खसोट वाले शासन के बाद नीतीश कुमार का आगमन बिहार के लिए वरदान जैसा साबित हुआ । आजादी के तुरंत बाद बिहार जहां देश में नंबर दो पर था वहीं लालू और कांग्रेस की सरकार ने इसे अट्ठाइसवें नंबर पर ला दिया था। वर्ष 2000 तक अविभाजित बिहार में पूरे देश का 46 परसेंट खनिज संसाधन था लेकिन केवल सत्तासुख के लिए लालू जी ने बिहार विधानमंडल से प्रस्ताव पारित कर बिहार का बंटवारा कर दिया । लालू और उनके परिवार के लोग बिहार पर शासन करते रहें, केवल इसके लिए उन्होंने बिहार को बांटकर बिहार के सीने को छलनी कर दिया । बंटवारा के बाद लालू जी खुद कहते थे कि अब बिहार में केवल लालू, आलू और बालू बचा है । बिहार के भविष्य के साथ इससे क्रूर मजाक दूसरा नहीं हो सकता था । लेकिन नीतीश कुमार ने अपनी कर्मठता और लगन से बिल्कुल विश्वकर्मा की तरह एक नए बिहार को गढ़ा और तराशा, एक ऐसा बिहार जो अपने शोषित अतीत को भूलकर विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा और यह मुहिम अभी जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button