प्रमुख खबरें

नीतीश कुमार सद्भावना और सामाजिक सौहार्द की राजनीति करते – श्रवण कुमार

विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए नीतीश सरकार प्रतिबद्ध - सुनील कुमार

मुकेश कुमार/बुधवार को जद (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार एवं माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रदेशभर से पहुंचे आम जनों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आम जनों की समस्याएं सुनी जाती हैं तथा उनके विधि-सम्मत निवारण के लिए आवश्यक पहल की जाती है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं से धर्मनिरपेक्षता का प्रमाणपत्र लेने की आवश्यकता नहीं है। पूरा बिहार भली-भांति जानता है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सद्भावना और सामाजिक सौहार्द की राजनीति करते हैं।

माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार बोर्ड ने देशभर में सबसे पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया। यह राज्य सरकार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। साथ ही, उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!