किशनगंजताजा खबरपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : सघन वाहन जांच में नौ लाख तीस हजार रुपये बरामद

किशनगंज,14अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर किशनगंज पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में किशनगंज नगर क्षेत्र के फरिंग गोला के पास मंगलवार की संध्या के दौरान वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से ₹9,30,000 (नौ लाख तीस हजार रुपये) नगद बरामद किए। पुलिस के अनुसार कार सवार व्यक्ति की पहचान सुवेन्दु मंडल, पिता स्व. शास्त्री चरण मंडल, निवासी काशीपुर खैरमारी, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।

जब उससे बरामद राशि के संबंध में वैध कागजात या प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई दस्तावेज़ या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तत्पश्चात पुलिस ने विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत जब्ती सूची बनाकर राशि को ज़ब्त कर लिया और इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी, किशनगंज को सूचित कर दिया गया है।

जब्त राशि का विवरण:

  • ₹500 के नोट – 1858 पीस
  • ₹10 के नोट – 100 पीस
    कुल राशि – ₹9,30,000 (नौ लाख तीस हजार रुपये)

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध धन के लेनदेन की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने कहा है कि “हमारी सतर्कता, आपकी सुरक्षा।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!