किशनगंज,02जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम शुक्रवार को अचानक किशनगंज पहुंची। टीम ने सदर थाना पहुंचकर एक व्यक्ति से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, एनआईए द्वारा दो लोगों को नोटिस जारी कर थाना बुलाया गया था, जिसके बाद दोनों थाना पहुंचे और आगे की प्रक्रिया शुरू की गई।
पूछताछ की कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई है। जिस कक्ष में पूछताछ हो रही है, वहां किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। स्थानीय पुलिस कर्मियों को भी प्रक्रिया से दूर रखा गया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एनआईए की दो सदस्यीय टीम दिल्ली से किशनगंज पहुंची है और प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से जुड़े एक मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान टीम कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।
इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से बात की गई तो उन्होंने भी किसी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एनआईए की टीम जांच के सिलसिले में किशनगंज आ चुकी है। पूर्व में एनआईए ने किशनगंज से पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार किया था। एक बार फिर एनआईए की मौजूदगी से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।


