ताजा खबर

एन जी ओ मस्त, जनता त्रस्त, विभाग व्यस्त, सफाईकर्मी सुखाग्रस्त –नगर पंचायत बिहिया का दुसरा नाम एन जी ओ है।…

विंध्याचल सिंह :-जहां चाह कर भी सरकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि एन जी ओ की पहुंच नगर विकास विभाग पटना तक है यही मुख्य वजह है कि एन जी ओ मनमानी करती रहती है, आपको बताते चलें कि नगर पंचायत बिहिया में कुल चौदह वार्ड है जिसकी सफाई के लिए चौबीस लाख रुपए प्रतिमाह विभाग द्वारा एन जी ओ को देती है इसके बाद विभाग की वाहन,चालक के साथ डीजल भी दिया जाता है, यदि कुल राशि जो़डा जाए तो एन जी ओ लगभग सत्ताईस लाख रुपए हो जाएगा, इसके बावजूद भी नगर पंचायत बिहिया में गंदगी का अम्बार लगा है, जिसका मुख्य कारण है कि सफाईकर्मियों को बीते तीन माह से एन जी ओ द्वारा मजदूरी नहीं दी गई है,जिसके कारण सफाईकर्मी हड़ताल पर बैठे है, दुसरा कारण है कि सफाईकर्मियों का एन जी ओ के द्वारा ई पी एफ का पैसा भी काटा गया है जिससे सफाईकर्मी भड़क गए है, क्योंकि विगत इसी एन जी ओ के द्वारा ई पी एफ काटा गया था लेकिन उसका कोई कागजात सफाईकर्मियों को नहीं दिया गया है,आज नगर पंचायत बिहिया में लगभग हर चौक चौराहे पर गंदगी का अम्बार लगा है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!