ताजा खबर
संत निरंकारी मिशन द्वारा एकंगरसराय में किया गया वृक्षारोपण।..

सोनू कुमार/एकंगरसराय( नालन्दा) सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार रविवार को हरित विश्व की औऱ सार्थक कदम बढ़ाते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा एकंगरसराय पशुपालन विभाग के कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्य किया गया।इस अवसर पर एकंगरसराय ब्रांचमुखी सुभाष कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम सदगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज जी के आदेशानुसार चलाया गया है।उन्होंने कहा कि मौके पर संत निरंकारी परिवार अपने-अपने घर के पास एक-एक पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।इस अवसर पर एकंगरसराय ब्रांचमुखी सुभाष कुमार, किशोरी प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद, निरंजन कुमार, आरती कुमारी, पूनम देवी, वीणा देवी, नीरु देवी, नीतू कुमारी, मुस्कान कुमारी, धर्मेंद्र कुमार समेत दर्जनों संत निरंकारी के लोग मौजूद थे।