आरा भोजपुर -नई आशा द्वारा नव नामांकित बच्चे आज पहली बार गए स्कूल

उत्सवी माहौल में नई आशा के नव नामांकित बच्चे गए विद्यालय
गुड्डु कुमार सिंह -आरा। भोजपुर जिला के 7 प्रखंडों के 11 टोलों में ‘नई आशा‘ द्वारा नव नामांकित मुसहर जाति के बच्चे आज पहली बार उत्सवी माहौल में विद्यालय गए। कार्यक्रम की शुरूआत आरा शहर के अनाइट मुसहर टोला से हुआ। वहां प्रज्ञा प्रवाह सेवा संस्थान के संस्थापक संजय सिंह की पत्नी श्रीमती निशा सिंह द्वारा सभी नव नामांकित बच्चों के बीच पाठ्य-सामग्री एवं चाॅकलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती निशा सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई हेतु पाठ्य सामग्रियों की वे व्यवस्था करेंगी। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से साफ-सफाई के साथ रहकर स्कूल आने की बातें कहीं। श्रीमती सिंह ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए कहा कि आप लोगों में क्षमता की कमी नहीं है। जरूरत सिर्फ आगे बढ़ने की है। उन्होंने शीघ्र ही अन्य सामग्री उपलब्ध कराने की बातें कहीं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक सहित संस्था के संरक्षक डॉ भीम सिंह भवेश ने आज पहली बार स्कूल आए बच्चों से कहा कि तुम्हारी बेहतर जीवन यात्रा की आज शुरूआत है। इसे कभी रोकना मत। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक सहित जय प्रकाश दास, सोनी सिंह, दिलिप कुमार, मानस कुमार आदि थे। विदित हो कि नई आशा द्वारा भोजपुर जिला के सात प्रखंड़ों के 11 मुसहर टोलों में ‘नन्हें कदम‘ नूतन अभियान के तहत सेतू केन्द्र चलाए जा रहे हैं। इन टोलों के 500 बच्चे-बच्चियों को 31 दिसम्बर 2021 तक साक्षर बनाए जाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में उदवंतनगर प्रखंड के कसाप में प्रमोद कुमार, गड़हनी प्रखंड़ के दुलारपुर में राम बाबू राम, कोईलवर प्रखंड़ के रूपचकिया में दीपक कुमार एवं जहनपुर मुसहर टोला में राहुल कुमार के नेतृत्व में नव नमांकित करीब 300 बच्चे पहली बार स्कूल गए।