किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद सहित बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज नगर पंचायत में जल जमाव की समीक्षा जिलाधिकारी ने की..

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी किशनगंज के कार्य में लापरवाही के लिए कारणपृच्छा किया गया।
किशनगंज जिला में आगामी दिनों में होने वाली बारिश से उत्पन्न होने वाली संभावित समस्याओं से निपटने के लिए नगर निकायों द्वारा की गई तैयारियों तथा सात निश्चय योजना की प्रगति की समीक्षा करते जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉक्टर आदित्य प्रकाश के द्वारा आज अपने कार्यालय वेश्म में किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद सहित बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज नगर पंचायत में जल जमाव की समीक्षा की गई एवं शहर में जल जमाव न हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।जिला पदाधिकारी श्री प्रकाश के द्वारा सात निश्चय की समीक्षा की गई।कार्यपालक अभियंता पीएचईडी किशनगंज के कार्य में लापरवाही के लिए कारणपृच्छा किया गया।जिला पदाधिकारी के द्वारा हर घर नल का जल, घर तक पक्की नली गली योजना की गहन समीक्षा करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ठाकुरगंज को अबिलंब कार्यरत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।