District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस को लेकर थानाध्यक्ष थाना क्षेत्रों में रहेंगे सतर्क: सागर कुमार

क्षेत्र में प्रत्येक दिन वाहन जांच अभियान चलाएंगे।एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करेंगे मीटिंग में थानावार कांडों की समीक्षा की गई

किशनगंज, 13 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वतंत्रता दिवस को लेकर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप सतर्कता बरतेंगे।नेपाल सीमा से सटे थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सीमा क्षेत्र में एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर निगरानी बरतेंगे। यह निर्देश मंगलवार को एसपी सागर कुमार पुलिस सभागार भवन में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे। एसपी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे। क्षेत्र में प्रत्येक दिन वाहन जांच अभियान चलाएंगे। एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करेंगे मीटिंग में थानावार कांडों की समीक्षा की गई। जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे एसपी ने स्प्ष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या है। एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कांडों के निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लेते हुए स्थल पर जाकर अनुसंधान करेंगे।एसपी ने कहा कि सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ गौतम कुमार, ठाकुरगंज डीएसपी मंगलेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, विशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!